कोई मुझे ये बता दे, की ये रंग कैसा होता है
लाल, सफ़ेद और हरे का, संग कैसा होता है?
ये छावं केसी होती है, और ये घूप क्या होता है
काले-गोर के भेद वालों, ये रूप क्या होता है
ये झंडा क्या है, और ये तिरंगा किस को कहते हैं,
क्या सिर्फ तीन रंग ही, इस झंडे में रहते हैं
भारत माता क्या है, कैसे उसका गुणगान होता है
झंडा लेकर चलने वाला, कैसा वो इंसान होता है
कृष्णा कैसे होते हैं, और वो राम कैसे होते हैं
ये सात सुरों के एक साथ, नाम कैसे होते हैं
कोई मुझे ये बता दे....

No comments:
Post a Comment