Tuesday, January 21, 2014

तन्हाई का डर भी है

कैसा ये सर्द अँधेरा है, 
जाने कितना दूर सवेरा है..
तन्हाई का डर भी है तो
संग यादों का पेहरा है...
कुछ भूले-बिसरे किस्सों में 
धूमिल सा उस का चेहरा है..
पर...

न पाने की ख़ुशी है कुछ
न कुछ खोने का ही गम है...
फिर क्यों पलकों के कोने में
भीगा-बरखा का मौसम है..
अब तो बस जीते ही रहना...
यही इक मकसद मेरा है..
पर तन्हाई का डर भी है..
और संग यादों का पेहरा है...

©Kishor

No comments:

Post a Comment