बड़े भाइयों के प्यार में लालच दरमियाँ आई !
कर के बंटवारा सब कुछ, ख़ुशी उनमे समाई,
किसी के हिस्से में मकां तो किसी के दुकाँ आई !!
मैं घर में सबसे छोटा था, मेरे हिस्से में माँ आई !!
कर के बंटवारा सब कुछ, ख़ुशी उनमे समाई,
किसी के हिस्से में मकां तो किसी के दुकाँ आई !!
मैं घर में सबसे छोटा था, मेरे हिस्से में माँ आई !!
No comments:
Post a Comment