Tuesday, January 21, 2014

एक रोज हकीकत कर दूंगा

एक रोज हकीकत कर दूंगा,
मैं जब छोड़ जवानी चल दूंगा,
तब तेरी काजल भरी आँखों में,
मैं आंसू पानी भर दूंगा.

जब मुझसे तू बांध जाएगी,
तू दोड़ मेरे पास आएगी,
पर मैं मुह से कुछ न बोलूँगा,
और तू चुप खड़ी रह जाएगी.

जब आग छुएगी इस दीपक को,
तो धुआ-धुआ हो जाऊंगा,
तू लाख बुलाएगी मुझको,
पर मैं पास न तेरे आऊंगा,
फिर तेरी काजल भरी इन दो आँखों से,
मैं धीरे-धीरे बह जाऊँगा.

© Kishor

No comments:

Post a Comment